छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित बी-बॉस की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। जिला मुख्यालय के साधु लाल उच्च विद्यालय, गांधी उच्च विद्यालय व लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल में परीक्षा हो रही है। परीक्षा के पहले दिन प्रश्न पत्र आसान आने से परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला प्रशासन ने तैयारी की है। जिलाधिकारी अमन समीर ने इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किया था । आदेश में कहा था कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के द्वितीय उच्च माध्यमिक स्तरीय (12 वीं) के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रथम पाली साढ़े नौ बजे से पूर्वा...