अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अंतर्गत संचालित बी- फार्मा पाठ्यक्रम को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा फार्मेसी की मान्यता मिल गईहै। इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई है। संस्थान के निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मान्यता के बाद संस्थान से बी- फार्मा की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र पंजीकृत फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण करा सकेंगे। यह उपलब्धि छात्रों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी। छात्रों को अस्पताल, औषधि कंपनियों, सरकारी सेवाओं और स्वयं की फार्मेसी शुरू करने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्थान के पास कोर्स संचालित करने की अनुमति थी। इस मान्यता से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर फार...