पटना, फरवरी 21 -- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल (बी-सैप)-12 के सिपाही ने पटना जिला बल के सिपाही से 44 लाख रुपये से अधिक की राशि की ठगी कर ली। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ईओयू से मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल के भीमनगर के बी-सैप -12 के सिपाही सचिन कुमार पासवान ने बिहार पुलिस में सिपाही बहाली के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। उसने पटना जिला पुलिस बल के सिपाही रविंद्र कुमार से भी 44 लाख रुपये से अधिक सिपाही बहाली के नाम पर ही ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित रविंद्र कुमार ने आवेदन देकर ईओयू से कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच में कई और लोगों से राशि ठगे जाने की बात भी सामने आयी है। ईओयू में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पटना जिला बल के सिपाही-...