मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ/गंगानगर, हिन्दुस्तान टीम गंगानगर बी ब्लॉक स्थित अर्द्धनारीश्वर मंदिर के पास पार्क में कॉलोनी के लोगों द्वारा ताला लगाने को लेकर बखेड़ा हो गया। मंदिर कमेटी सदस्यों ने गेट उखाड़कर अलग रख दिया। पुलिस से भी अभद्रता की गई। उधर, एक महिला ने जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक पर आरोप लगाया है, जबकि मंत्री का कहना है कि उनका इस मामले से लेना देना नहीं है। पार्क के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया मंदिर में आने वाले लोग पार्क में गंदगी फैलाते हैं। पार्क में अवैध निर्माण किया जा रहा है। तेज आवाज में डीजे बजाते हैं। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों और मंदिर कमेटी में पूर्व में भी विवाद हो चुका है। कुछ समय पूर्व बी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन नाम से समिति बनाई गई है। समिति ने पार्क में बोर्ड पर नियम भी लिखवाए हैं। मंदिर कमेटी अध्यक्ष अजय...