पटना, अगस्त 9 -- बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट http://intermediate.biharbboardonline.com पर अपलोड किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि इसमें कोई त्रुटि हो तो 11 अगस्त तक सुधार करा सकते हैं। बोर्ड ने सभी नियमित अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों की इसकी सूचना दे दी है। सभी केंद्रों के समन्वयक वेबसाइट पर लॉगइन कर डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे और केंद्र के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित विद्यार्थी डमी प्रवेश पत्र में दी गई विवरणी का मिलान कर लेंगे। बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, विषय, जन्म तिथि, लिंग, जाति, कोटि, फोटो या हस्ता...