मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे वोकेशनल कोर्स के तहत बी-फार्मा के सेमेस्टर -1 तथा सेमेस्टर -4 की परीक्षा शुक्रवार को हुई। जिसमें सेमेस्टर -1 में फार्मास्युटिकल्स एनालिसिस के पेपर 1102 तथा सेमेस्टर -4 में फार्मास्युटिकल्स कैमेस्ट्री के 1302 पेपर की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 04 परीक्षार्थियों में 01 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं इस पाली में 03 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में सेमेस्टर -4 की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 13 परीक्षार्थी में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 01 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी फार्मा की परीक्षा मुंविवि द्वारा बनाए गए केएसएस काले...