सहरसा, अगस्त 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल द्वारा बी फार्मा पास छात्रों के निबंधन की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ेगी। इस संबंध में विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बी फार्मा पास 24 हजार 853 छात्रों के आवेदन लंबे समय से लंबित थे। डॉ सिंह ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान इस विषय को विधान परिषद में उठाया गया। जिसके बाद फार्मेसी काउंसिल ने 21 हजार 853 आवेदनों के साथ संलग्न दस्तावेजों की जांच के लिए संबंधित संस्थानों को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से जून 2025 तक प्राप्त इन आवेदनों पर कार्रवाई नहीं किया जाना बी फार्मा पास छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। काउंसिल का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। विधान पार्षद ने कहा कि सरकार को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए जिम्मेदार अ...