जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बी फार्मा की खाली सीटों पर अब सीधे प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है। 25 फरवरी को विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग होगी। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बी फार्मा वर्ष 2024-25 की कुछ सीट खाली रह गई थी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने सीटे भरने का फैसला लिया। अब बी-फार्मा में सीधे प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया आवेदन भरने के लिए विकल्प विश्वविद्यालय पोर्टल खोला जा रहा है। इसमें फार्म 22 से लेकर 24 फरवरी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन करेंगे। इसके बाद काउंसिलिंग 25 फरवरी को विश्वविद्यालय पर परिसर के फार्मेसी विभाग में 11 बजे से कराई जाएगी। इसके लिए छात्रों को सभी तरह के डाक्यूमेंट्स लाने होंगे। इस संबंध में सभी ज...