रांची, अप्रैल 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रबंधन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम बीट्रिक्स का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ रविवार को हुआ। मुख्य आकर्षण का केंद्र बी-प्लान प्रतियोगिता रही। इसमें देशभर के संस्थानों से प्राप्त 97 प्रविष्टियों में से 20 टीमों को उनके अभिनव, शोध-समर्थित व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम सस्टेन (आईआईटी बीएचयू) के अमन सिंह को पुरस्कार मिला। वहीं, प्रथम रनर-अप टीम अमाया (बीआईटी लालपुर) से- शिवांगी तिवारी, अजील इकबाल, संपदा उपाध्याय, सृष्टि पुष्कर व द्वितीय रनर-अप टीम वेबटेकफ्लाई से- अविनाश कुमार व निकी कुमारी को पुरस्कार मिला। अंतिम दिन केस क्वेस्ट प्रतियोगिता में टीमों ने वास्तविक द...