मेरठ, नवम्बर 9 -- दौराला। बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स लिमिटेड दौराला परिसर में शनिवार को संचालन मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के हितों को लेकर चर्चा की गई और समिति के हितों में कार्य में सहयोग की अपील की। बैठक में समिति चेयरमैन राहुल चौधरी ने नए सदस्य बनाने और समिति के बकायादारों से वसूली करने पर जोर दिया। बैठक में समिति सचिव मुकेश कुमार, डायरेक्टर मसूद, बाबू आरिफ रिजवी, ओम प्रकाश अजझोता, सुमेश शर्मा सुरानी, मकसूद मीठापुर, मोहित चौधरी मछरी, मिथिलेश पनवाड़ी, पारूल चौधरी,ओमवीर मास्टर, विनोद नंबरदार, राजेंद्र हरवीर, महिपाल धर्मपाल जयवीर चौधरी किसान, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, मनोज सरदार,विनोद चौधरी,चांद वीर ठेकेदार, संजीव कुमार, वासु नेहरा,विशाल चौधरी आदि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.