रामपुर, सितम्बर 20 -- बी पैक्स के सचिव व कर्मचारियों ने पदोन्नति व जनपद स्तर पर समितियों को खंडित कर नई समितियां बनाने के विरोध में शुक्रवार को विकास भवन प्रांगण में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जनपद की समस्त समितियों की तालाबंदी की गई। बी पैक्स कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि प्रांतीय स्तर पर समिति के कर्मचारियों के वेतन अनेक माह से लंबित हैं। कैडर सचिवों के समकक्ष काम करने वाले सुपरवाइजर को पदोन्नत किया जाता है मगर कैडर सचिवों की पदोन्नति नहीं की गई है। जबकि दोनों ही गैर राजकीय कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 15 समितियों को तोड़कर 16 नई समितियां बनाई गई हैं। जबकि शासन के आदेश के अनुसार नई समितियां न्याय पंचायत स्तर पर गठित होनी चाहिए। जनपद में एआर कोआपरेटिव की मंशा 64 समितियों को तोड़कर 62 न...