रामपुर, सितम्बर 19 -- सहकारिता विभाग के सदस्यता अभियान का बी पैक्स के सचिवों ने विरोध शुरू कर दिया है। सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक पूरे प्रदेश में कर्मचारी इस सदस्यता अभियान का विरोध करेंगे और अन्य कार्यों से विरत करेंगे। इसको लेकर उन्होंने विकास भवन स्थित एआर कोआपरेटिव के दफ्तर में गुरुवार को धरना दिया और उनकी कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर की। सहकारिता विभाग की ओर से इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 50 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी जिम्मेदारी बी पैक्स से जुड़े सचिवों को प्रदान की गई है। इसके विरोध में बी पैक्स के सचिव खुलकर सामने आ रहे हैं। गुरुवार को पैक्स सचिव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सचिवों ने विकास भवन स्थित एआर कोआपरेटिव के दफ्तर में धरना ...