रामपुर, सितम्बर 26 -- रामपुर। बी पैक्स के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विकास भवन में बीते 9 दिनों से धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है और उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयवीर सिंह चौहान ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की लंबित मांगें हैं। बी पैक्स के सचिव और कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को पूरा होने तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि अधिकारी छोटे कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रहे हैं। प्रदीप कुमार, सुभाष शर्मा, नेमचंद्र, महेश कुमार मौर्य, सुशील कुमार शर्मा, विक्रम सिंह, अतुल सक्सेना, मनीष यादव आदि मौजूद र...