मऊ, जून 27 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक गुरुवार को कैंप कार्यालय पर हुई। जिलाधिकारी ने बी पैक्स की भूमि को भू-राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने एवं जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्यालय भवन के लिए चिह्नित भूमि आवंटित करने के निर्देश सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को दिए। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि नवगठित समिति के सचिव भूमि का चयन कर लें। जिस पर गोदाम बनाया जा सके। भूमि चिन्हित करने के लिए टीम कानूनगों, लेखपाल, एडीओ रहेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देश दिए कि समस्त उप जिलाधिकारी एवं सभी तहसीलदार के साथ बैठक कर लें, जिससे भूमि का चिन्हीकरण आसानी से किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी दशा में खाद्य की कालाबाजारी न हो...