बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश बी पैक्स कर्मचारी महासंघ की मांग विभाग द्वारा पूरी न होने पर प्रांतीय आवहान पर असहयोग का निर्णय लिया है। सदस्यता अभियान का बहिष्कार कर दिया है और छह अक्तूबर से समितियों के कार्य का बहिष्कार भी कर दिया जायेगा। इसको लेकर संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप दिया है। सोमवार को बी पैक्स कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पदाधिकारियों ने एआर कोआपरेटिव मुन्ना लाल मिश्रा व डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि बी पैक्स कर्मचारी महासंघ की कोर कमेटी की बैठक लखनऊ में 16 सितंबर को संपन्न हुई है। जिसमें पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित हुए। बैठक में 28 अगस्त एवं नौ सितंबर को आयुक्त एवं निबंधक लखनऊ को दिये गये मांग पत्र पर विचा...