लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बी-पैक्स कर्मचारियों ने सहकारिता आयुक्त एवं निबंधक को कार्य बहिष्कार का नोटिस दिया है। बी-पैक्स कर्मचारी महासंघ की मंगलवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है। कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है। ऐसे में वेतन भुगतान होने और कर्मचारियों की मांगें माने जाने तक वे सदस्यता अभियान और विभागीय कामों से विरत रहेंगे। बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक सूर्यभान सिंह व सदस्य शैलेंद्र तिवारी, विकास तिवारी, रामानुज गुप्ता, सुशील शर्मा, रमेश अवस्थी, आशेष गुप्ता, विजय भान पांडेय, रिंकू यादव, दिवाकर तिवारी, नवनाथ पांडेय, जयवीर सिंह चौहान, अरविंद सिंह, अशोक अवस्थी, जयप्रकाश दुबे और विनय कुमार गुर्जर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...