घाटशिला, अप्रैल 15 -- मुसाबनी। मंगलवार को बी डी एस एल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विद्यालय के परम्परा अनुसार हवन- पूजन के साथ 2025- 26 के नए सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ छात्र छात्राओं को तिलक द्वारा किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्य रूमी सरकार एवं छात्र प्रियांशु सहित सभी छात्र छात्राओं ने संयुक्त रुप से भारत माता एवं माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्चन किया गया। इसके बाद सभी शिक्षक व छात्र छात्राओं ने विधिवत हवन- यज्ञ में गायत्री मंत्रोचार के साथ आहुतियाँ दी। आचार्य आशीष नन्द ने पूजा सम्पन्न करायी। इस हवन यज्ञ पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। अंत में सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...