घाटशिला, जुलाई 13 -- मुसाबनी। रविवार को बी डी एस एल सरस्वती विद्या मन्दिर में कक्षा षष्ठ से दशम तक के छात्र छात्राओं के अभिभावकों का अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव बाबुलाल सिंह एवं समिति सदस्य हिमांशु पात्र उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा बैठक का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर बाबुलाल सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में होने वाली रोज की गतिविधियां जैसे सरस्वती वंदना, भोजन मंत्र, शांति पाठ, वंदे मातरम का अभ्यास एवं चर्चा घर पर भी होना आवश्यक है तभी छात्र छात्राऐं संस्कारी बनेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूमी सरकार ने अभिभावकों से आगामी परीक्षा संबंधी विषयों, अनुशासन एवं 75% छात्र उपस्थिति से होने वाले प्रभावकारी शैक्षिक परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा कि ...