रांची, नवम्बर 13 -- खूँटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को तोरपा क्रिकेट एकेडमी और सोनेट रेड के बीच खेले गए मुकाबले में तोरपा क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट रेड की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से मनीष कुमार ने 32, हितांशु ने 29, ज्ञान गौरव ने 23 और कार्तिक ने 20 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में तोरपा की ओर से अविनाश थापा, हर्ष रजवार और रंजीत बड़ाईक ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सौरभ कुमार और अंकित गोप ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए तोरपा क्रिकेट एकेडमी ने 33 ओवर और 2 गेंद में 9 विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से रंजीत बड़ाईक ने शानदार 6...