रांची, दिसम्बर 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को जेसीए एवं जेसीए अड़की के बीच मैच खेला गया। जिसमें जेसीए ने जेसीए अड़की को 80 रनों से पराजित किया। मैच में जेसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य नारायण ने 34 रन और राहुल कुजूर ने 27 रन का योगदान दिया। जेसीए अड़की की ओर से करण कुमार और प्रिंस कुमार सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीए अड़की की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और 21 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 76 रन पर सिमट गई। टीम के लिए प्रिंस कुमार सिंह ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। जेसीए की ओर से आकाश कुमार और धैर्य राज ने 3-3 विकेट जबकि राहुल कुजूर ने 2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्श...