मुरादाबाद, जुलाई 15 -- जिन लोगों का ब्लड ग्रुप बी और ओ पॉजिटिव है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पर बिना शर्त खून मिलेगा। खून प्राप्त करने के लिए ऐसे मरीजों के किसी तीमारदार द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान करने की तयशुदा शर्त फिलहाल लागू नहीं होगी। मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बी और ओ पॉजिटिव ग्रुप के खून का स्टॉक बढ़ जाने के दृष्टिगत यह व्यवस्था लागू की गई है। ब्लड बैंक के काउंसलर अशोक कुमार ने बताया कि बी पॉजिटिव ग्रुप के खून की उपलब्धता सौ और ओ पॉजिटिव के खून की 95 यूनिट हो जाने के चलते इन दोनों ग्रुप के मरीजों को खून मिलने में आसानी होगी। खून प्राप्त करने के लिए एक्सचेंज यानि उनके किसी तीमारदार द्वारा रक्तदान कराने की निर्धारित शर्त में ढील रखी गई है। पिछले दिनों हुए रक्तदान शिविरों की बदौलत ब्लड बैंक में इस समय खून का स्टॉक बढ़कर...