गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह। गुरुवार को जी डी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2023-25 की छात्रा उषा हेंब्रम का जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने सुश्री उषा हेंब्रम को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि उषा हेंब्रम ने जेपीएससी 2024- 25 की परीक्षा में 318 वां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ संपूर्ण गिरिडीह शहर को गौरवान्वित किया है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ कुशवाहा ने बताया कि उषा हेंब्रम ने किसी महानगर में जाकर तैयारी नहीं की बल्कि गिरिडीह में रहकर महाविद्यालय में प्रतिदिन कक्षा करते हुए जे पी एस सी की तैयारी की एवं सफलता हासिल की। महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया ने कहा कि उषा हेंब्रम विद्यालय में कक्षा क...