जमुई, सितम्बर 1 -- झाझा,निज संवाददाता बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ ने बीड़ी उद्योग एवं बीड़ी मजदूरों के हित के हवाले से राज्य सरकार से बीड़ी पर जीएसटी की मौजूदा दर 28 फीसद से घटाकर पांच फीसद करने की मांग की है। रविवार को झाझा स्थित कार्यालय में आहूत बैठक में इस संबंध में सूबे के वित्त (वाणिज्य कर) मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को संबोधित छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापण भी जारी किया गया है। संघ के प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव ने बताया कि उक्त ज्ञापण बीड़ी उद्योग पर निर्भर बिहार के 15 लाख बीड़ी मजदूर,किसान व उनके परिवार की जरूरत से जुड़े मुद्दों को लेकर है। कहा बीड़ी उद्योग देश का सबसे पुराना व वृहत पैमाने वाला कुटीर उद्योग है। बताया कि 15 लाख महिला मजदूर,किसान व गरीब परिवार आदि की आजीविका की रक्षा के लिए जीएसटी को 28 से घटाकर पांच फीसद करना ज...