चित्रकूट, जून 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। यूपी-एमपी की सीमा के बीहड़ में बदमाशों के विचरण की सूचना मिलने पर एमपी पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र के कई गांवों से सटे जंगलों में पुलिस टीमों ने तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों, ठेकेदारों व चरवाहों से पूछताछ की। हालांकि सर्चिंग अभियान के दौरान एमपी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। विंध्य श्रंखलाओं से घिरे यूपी-एमपी की सीमा के घनघोर जंगल पिछले चार दशक तक डकैत गिरोहों की शरणस्थली रहे हैं। मौजूदा समय पर पहाड़ों और जंगलों में यूपी-एमपी दोनो ही तरफ तेंदूपत्ता का तोड़ान चल रहा है। एमपी पुलिस को जंगलों में कुछ हथियारबंद लोगों के विचरण की जानकारी मिली थी। फलस्वरुप सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी विक्रम सिंह व एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर के नेतृत्व में यू...