उरई, नवम्बर 17 -- रामपुरा। विकास खण्ड क्षेत्र नदियापार बीहड़ पट्टी को मिलने वाली सड़क के दोनों तरफ खड़े बबूल की झाड़ियां सड़क पर फैलने लगी हैं। इससे वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी हो रही हैं। यातायात माह दिवस के बावजूद बीहड़ इलाके की सड़कों के आवागमन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि दिन भर इन रास्तों से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। रामपुरा से निनावली की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े बबूल के पेड़ों की छटाई न होने के कारण बरसात में इन पेड़ों की झाड़िया काफी बढ़ गई हैं। कुछ माह पहले आयी बाढ़ के पानी से ये पेड़ और सड़क की तरफ झुक चुके हैं। जिसके कारण वाहन चालकों को सड़क से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। पूर्व में समय रहते लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों के किनारे खड़े बबूल के पेड़ों की छटाई करा दी जाती थी। जिससे बरसात...