गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ 'केयर द्वारा शनिवार को व्याख्यान का आयाजन किया गया। मुख्य अतिथि डीडीयू के मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की निदेशक प्रो. सुनीता मुर्मू ने 'सशक्त नारी एवं शिक्षा : एक गतिशील कदम पर व्याख्यान दिया। लोक नृत्य (बीहू) जागृति एवं नैंसी प्रथम, सलोनी वर्मा (भरत नाट्यम) द्वितीय, गंगा यादव एवं एंजेल लाकरा (राजस्थानी घूमर) तृतीय रहीं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. सीओ सैमुएल, प्रो. सुभाष पीडी, प्रो सीमा शेखर, प्रो शेखर वर्मा, प्रो बीडीपी सिंह, प्रो मनोज कुमार, प्रो अनंत कीर्ति तिवारी, प्रो सुशील राय, प्रो गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...