बुलंदशहर, मई 16 -- अगौता थाना क्षेत्र के गांव बीहरा में चार बंद पड़े मकानों से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य समान चोरी करके ले गए। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अगौता थाने में तहरीर दी है।चारों पीड़ित परिवार अलग अलग जनपदों में रहकर नौकरी करते है। बता दें कि गांव बीहरा निवासी रितेश शर्मा गुरुग्राम में कंप्यूटर इंजीनियर हैं। रितेश शर्मा के परिवार में मौत होने के कारण वह गांव आए हुए थे। गुरुवार सुबह तड़के पांच बजे घर का ताला खोलने को चले तो उन्हें मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे। जबकि घरेलू समान बिखरा हुआ मिला था। लॉकर के पास जाकर देखा तो उसमें दो सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी,...