बेगुसराय, फरवरी 16 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी भाकपा कार्यालय परिसर बीहट में बिहार राज्य किसान सभा के बेगूसराय जिला परिषद की बैठक में जिला सम्मेलन तथा राज्य सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण महतो ने की। राज्य संयोजक रामचन्द्र महतो ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती पर किसान सभा का राज्य सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक होना है। इसके पूर्व बेगूसराय जिला सम्मेलन बीहट के मध्य विद्यालय परिसर में 26 फरवरी को होना है। बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि बीहट की धरती पर किसान सभा का ऐतिहासिक जिला सम्मेलन होगा। भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि भाकपा अपने स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रही है। भाकपा के स्थापना के सौ वर्षो में पा...