बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बीहट, निज संवाददाता। बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तले तथा नवभारत स्पोर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी बीहट की मेजबानी में होने वाले बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरूष वॉलीबॉल स्टेट चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट परिसर में 28 दिसंबर से चार दिवसीय स्मृतिशेष कैलाश सिंह-गिरिजा देवी स्मृति बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरूष वॉलीबॉल प्रतियोगिता होना है। स्टेट चैम्पियनशिप का उदघाटन केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 28 दिसंबर को चैम्पियनशिप शुरू होने से पूर्व सभी जिलों के खिलाड़ी मार्च पास्ट में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सभ...