बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बीहट, निज संवाददाता। पुण्यतिथि पर कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी सिंह गवैया पूरी शिद्दत के साथ याद किये गये। सिमरियाधाम स्थित सिद्धाश्रम में शनिवार को राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय के बैनर तले आयोजित पुण्यतिथि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि बीहट साहित्य, सनातन, संस्कृति तथा संस्कार की भूमि रही है। बीहट के ही लाल स्मृतिशेष विन्देश्वरी सिंह गवैया ने कीर्तन को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया था। उनकी विषय संकीर्तन के विरासत के डिजीटलीकरण की पहल होगी। उनकी स्मृति में बीहट में स्मृति द्वार का निर्माण किया जायेगा। स्वामी चिदात्मन जी ने कहा कि कीर्तनकारों के लिए गवैयाजी प्रेरणा के पुंज हैं। गवैया जी के शिष्य जगमोहन ठाकुर तथा आनंद नारायण शरण उर्फ अशोक जी, रामाश्...