बेगुसराय, नवम्बर 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के द्वारा एक ओर 'स्वच्छ बीहट-सुंदर बीहट' का स्लोगन दीवारों पर अंकित कर लोगों से बीहट को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद करने की बात कही जा रही है तो वही दूसरी ओर बीहट नगर परिषद के द्वारा ही बीहट बाजार चांदनी चौक स्थित एनएच-31 की सड़क के बीच में ही कचड़े का डंपिंग प्वाइंट बना दिया गया है। यहां स्थानीय दुकानदारों के द्वारा कचरा फेंका जाता है। आश्चर्य तो यह है कि नगर परिषद के द्वारा बीच सड़क पर कचरे नहीं डंप करने का विरोध के बदले सफाई कर्मचारियों के द्वारा बीच एनएच-31 सड़क पर ही कूड़ेदान व कचरे उठाने वाली कई ट्रॉली को भी रख दिया गया है। वहां रोजाना सुबह में ट्रैक्टर की सहायता से कूड़ादान से कचड़ा निकाल हटाया जाता है। इस वजह से एनएच-31 पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। पिछले कई माह ...