बरेली, जून 26 -- आंवला। बुधवार को गांव बीहट दो महिलाओं गुड्डी देवी व दुर्वेश देवी को सियार ने हमला कर घायल कर दिया था। लोगों ने किसी तरह से सियार से महिलाओं को बचाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को वनाधिकारी अपूर्वा पांडे टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां उन्होंने घायल महिलाओं का हाल जाना और उनसे बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। यहां टीम ने ग्रामीणों से कहा कि जून से सितंबर तक के समय में सियारों में काफी आक्रामकता रहती है। सियारों से बचकर रहना चाहिए और जंगल अथवा खेतों पर जाते समय हाथों में लाठी-डंडा अवश्य रखें। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी आंवला शीशपाल विष्ट, एके गंगवार, अमित कुमार राना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...