बेगुसराय, जुलाई 7 -- बीहट। बीहट नगर परिषद में जलजमाव तथा नाले के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से कई जगहों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिलता है। खासकर बरसात के दिनों में बीहट बाजार की मुख्य सड़क से लेकर अन्य कई सड़कों पर जलजमाव तथा नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से एक ओर लोगों को जहां आवागमन में परेशानी होती है तो दूसरी ओर लोग बीमार पड़ते रहते हैं। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सूबे के नगर विकास मंत्री से मिलकर पूरे बीहट नप क्षेत्र में सीवरेज कार्य कराने की मांग की है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...