बेगुसराय, मई 18 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद ने सशक्त कमेटी के सदस्यों के साथ प्रेस वार्ता कर कार्यपालक अधिकारी पर मानमानी करने का आरोप लगाया है। मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि बिना सशक्त तथा सामान्य बोर्ड की अनुमति के तथा विधि विरूद्ध जाकर कार्यपालक ने वाहन पड़ाव सैरात की बंदोवस्ती 13 मई को की है। मुख्य पार्षद ने कहा कि निविदा प्रक्रिया की जानकारी न तो उन्हें और न ही सशक्त समिति के सदस्यों को ही दी गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि 11 अप्रैल को सशक्त समिति की बैठक में उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के द्वारा वाहन पड़ाव शुल्क (बैरियर) तथा शौचालय यूजर चार्ज वसूलने को लेकर सैरात वसूली की प्रस्ताव का सदस्यों ने विरोध किया था लेकिन एजेंडा में प्रस्ताव संख्या दस में विरोध के स्थान पर पारित उल्लेखित कर दिया गया और आनन फा...