बेगुसराय, फरवरी 16 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के तीसरे कार्यकाल के ढ़ाई वर्ष गुजर गये लेकिन अब तक वार्डो में विकास का काम शुरू नहीं किया जा सका है। इसके लिए पार्षदों ने संघर्ष समिति का गठन कर वार्डो में विकास कार्यो को शुरू करने को लेकर हुंकार भरने का निर्णय लिया है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार शर्मा पार्षद संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र, गोपीनाथ साह, सचिव सरोज कुमार, सहायक सचिव कुमार राजा बनाये गये हैं। कोषाध्यक्ष हरिनंदन कुमार, प्रवक्ता गौतम कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण मुरारी तथा विधि सलाहकार चंदन कुमार बनाये गये हैं। बैठक में नगर परिषद में वार्ड पार्षदों की उपेक्षा को लेकर रोष व्यक्त किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह, प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्र, दिलीप कुमार, विकास कुमार...