बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- बीहट,निज संवाददाता। बीहट नप क्षेत्रों में नेशनल हाइवे तथा बीहट बाजार समेत अन्य कई सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने हेतु कार्यपालक अधिकारी ने बरौनी अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर सार्वजनिक सड़क की पैमाइश कराने की मांग की है। कार्यपालक अधिकारी की ओर से बरौनी अंचलाधिकारी को दिये पत्र में सार्वजनिक सड़क की जमीन को चिह्नित कर सीमाकंन करने की मांग की है ताकि सड़क को पूर्णतया अतिक्रमणमुक्त कराया जा सका है। कार्यपालक अधिकारी ने बीहट नप क्षेत्र के एनएच 31 के दोनों ओर रामजानकी मंदिर से चांदनी चौक होते हुए रेलवे गुमटी तक नेशनल हाइवे की जमीन को तथा बीहट चांदनी चौक से बिचली दुर्गा मंदिर होते हुए गणेश दरबार तक, रामअनुग्रह सिंह द्वार से रिफाइनरी रोड दुर्गा मंदिर तक, जीरोमाइल दिनकर गोलंबर के चारों ओर, गढ़हरा बाजार से मजार होते हुए अरविंद सिन्हा...