बेगुसराय, मई 29 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को अपराह्न एक बजे से होगी। कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट पारित करने पर विचार होना है। बता दें कि 22 मई को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वार्षिक बजट पास हो चुका है जबकि सामान्य बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने बजट के प्रारूप के अध्ययन के बाद बजट पास करने की बात कही थी। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...