बेगुसराय, जुलाई 5 -- बीहट, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत 'स्वच्छ बीहट-सुंदर बीहट के प्रति लोगों को जागरुक तथा जवाबदेह बनाने के लिए बीहट नगर परिषद के बैनर तले शनिवार को स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। असुरारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय से लेकर बरौनी प्रखंड मुख्यालय तक निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली में नपकर्मियों एवं स्वच्छता साथियों ने स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ का नारा बुलंद करते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार तथा बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई रैली के जरिये लोगों से खुद के घर तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई। प्लास्टिक एवं पॉलीथीन के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील करते हुए रैली ...