बेगुसराय, मई 26 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के बैनर तले आसपास के युवाओं तथा छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने बीहट चांदनी चौक पर प्रदर्शन कर सरकार से बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि सिक्सलेन पुल पर आवागमन शुरू होने के बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ने से बीहट चांदनी चौक के आसपास हमेशा हादसों का खतरा मंडराता रहेगा। इसलिए स्थानीय लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण जल्द करवाना निहायत जरूरी है। जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह की मांग पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीति...