बेगुसराय, मार्च 19 -- बीहट। निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 21 जलेलपुर टोला स्थित माता शीतला मंदिर में बसिऔरा पूजा तथा वासंतिक नवरात्र की तैयारी शुरू कर दी गई है। बीहट के शीतला मंदिर में विगत 28 वर्षो से शीतला अष्टमी के दिन बसिऔरा पूजा होती है। इस वर्ष 22 मार्च को बसिऔरा पूजा होनी है। 30 मार्च को वासंतिक नवरात्र को लेकर कलश स्थापन होना है। वासंतिक नवरात्र पर शीतला मंदिर परिसर में लगने वाले चार दिवसीय मेले की तैयारी भी मंदिर समिति के लोगों के द्वारा शुरू कर दी गई है। मंदिर के पुजारी महंत महेश दास जी ने बताया कि महाअष्टमी के एक दिन पहले सप्तमी तिथि यानि 21 मार्च की रात पकवान, पुआ, खीर-पुड़ी, कढ़ी-भात समेत अन्य प्रकार की भोजन सामग्री लोगों के द्वारा बनायी जायेगी और बासी भोजन महाअष्टमी के दिन माता शीतला को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में लोग...