बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के वार्ड 11 सदानंदपुर टोला निवासी दिलीप सिंह की 47 वर्षीया पत्नी रूबी देवी की मौत सड़क हादसे में मोकामा में मंगलवार की शाम हो गई। महिला अपने पुत्र अंकित के साथ बाइक से बरबीघा के दयालपुर अपने मायके से एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रही थी तभी मोकामा के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उक्त महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को बीहट ले आये। बाद में मोकामा थाना पुलिस की सूचना पर स्थानीय एफसीआई थाना पुलिस ने शव का पास्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...