बेगुसराय, जुलाई 15 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी व बीहट नगर परिषद के सभी पैक्सों में बिहार सरपकार के सहयोग समितियां के अपर निबंधक के निर्देश के आलोक में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्षों तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने किसानों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। बीहट एक पैक्स के अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई वार्षिक आमसभा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पैक्स सदस्यों के बीच पौधे का वितरण किया गया। पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि पैक्स सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया। मल्हीपुर उत्तर पैक्स अध्यक्ष पुनपुन कुमार की अध्यक्षता में हुई आम सभा में अध्यक्ष तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने किसानों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। बरौनी में 13 पैक्स के मातहत संचालित हो रहे सीएससी के कार्य की...