बेगुसराय, जनवरी 19 -- बीहट, निज संवाददाता। एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-29 बीहट इब्राहिमपुर मुंशी टोल में सोमवार की देर शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अकलू महतो का 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने घर के पास स्थित एक दुकान में सामान खरीदने गया था। तभी उक्त मोहल्ले का एक युवक दुकान पर आकर उसके साथ नोकझोंक करने लगा। थोड़ी ही देर बाद उसे गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे लेकर बेगूसराय चले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 पंकज कुमार, बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार व एफसीआई थाना अध्यक्ष विनीत कुमार ने घट...