पीलीभीत, अगस्त 18 -- आवास और निराश्रित पेंशन के लिए प्रधान को महिला ने बीस हजार रुपये दे दिए। काम न होने पर जब वापस मांगने गई तो उसके साथ मररपीट की गई। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव लोहरपुर की रहने वाली निराश्रित महिला पान कुमारी पत्नी महेशपाल थाना माधोटांडा में दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह 15 अगस्त की शाम करीब आठ बजे गांव के प्रधान के लड़के शिवराज पास गई थी। कहा कि विधवा पेंशन और आवास अभी तक नहीं आया है। जबकि बीस हजार रुपये ग्राम प्रधान को दिए थे। सुविधा का लाभ न मिलने पर उसने रुपये मांगे तो संजीव कुमार ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर संजीव कुमार अपने घर भाग कर गया और साथ में अनिल कुमार कालीचरन, नरेश, प्रीति पत्नी संजीव लाठी डंडा और धारदार हथियार व तमंचा लेकर आ गए। आ...