वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सड़कों के गड्ढों के कारण रोज हजारों लोग दर्द भोगते रहें। कई वाहन सवार तो आसमान ताकने लगते हैं यानी चारों खाने चित गिरते हैं। किसी तरह सकुशल रास्ता पार कर गए तो लंबी सांस लेते हैं। लेकिन नगर निगम के अफसरों को फर्क नहीं पड़ता है। वहीं जनप्रतनिधियों की आंखों पर वीवीआईपी की पट्टी बंधी रहती है। चार पहिया से फर्र से निकलने वाले ई-रिक्शा, ऑटो, पैडल रिक्शा, साइकिल और बाइकसवारों की पीड़ा से दो-चार होना ही नहीं पड़ता। यूं तो शहर में बहुतेरे ऐसे मार्ग हैं लेकिन यहां बात करते हैं सिर्फ कबीरनगर से ब्रह्मानंदनगर जाने वाले मार्ग की। इस अतिव्यस्त मार्ग पर ब्रह्मानंद पुलिया से कबीरनगर मोड़ तक की करीब 250 मीटर सड़क पर 81 गड्ढे हैं। इनमें 37 तो करीब एक फीट गहरे हैं। इनमें ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा और ऑटो के पहिय...