किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयावी का किशनगंज दौरे के दौरान किशनगंज प्रखंड के सिंघया गांव स्थित जिला 20 सूत्री सदस्य सह जदयू जिला महासचिव आजाद हुसैन आजाद के आवास में शिष्टाचार मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुआ।इस दौरान जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में जानकारी लिए तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के रोजगार, जीवनयापन की स्थिति के बारे में जानकारी से अवगत किया गया। 20 सूत्री सदस्य आज़ाद हुसैन आज़ाद ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को बताया कि जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग प्रत्येक परिवार से पलायन कर अन्य राज्य रोजगार के लिए जाने पर विवश हैं।यहां अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने के साथ साथ रोजगार के लिए औधोगिक कारखने की स्थापना की आवश्यकता है जिससे यहां...