गोपालगंज, मई 19 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में जनहित के कई अहम मुद्दे जोर-शोर से उठाए गए। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री कार्यक्रम के संयोजक ने की। इस दौरान राशन वितरण में अनियमितता और नल-जल योजना के ठप होने की शिकायतों पर तीखी बहस देखने को मिली। बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्डधारकों को प्रति यूनिट तय मात्रा से एक किलो कम राशन दिया जा रहा है। जबाव में अधिकारियों ने बताया कि खाद्य निगम के गोदाम से ही कम वजन की राशन बोरियां वितरित की जा रही हैं, जो जांच का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...