सीतामढ़ी, जून 10 -- परिहार। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद यादव ने की। बैठक में बीडीओ आलोक कुमार ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया। इसके बाद पदाधिकारियों एवं 20 सूत्री सदस्यों के बीच परिचय का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में मुख्य रूप से नल जल, पीएम आवास योजना, आंगनवाड़ी, दाखिल खारिज, अतिक्रमण मुक्त कराने, बेला एवं परिहार थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठा। नोनाही गांव में जलमीनार से एक सप्ताह से पानी नही मिलने से भीषण गर्मी में लोगों को हो रही परेशानी को लेकर भी चर्चा हुई। कृषि विभाग में कृषि समन्वयक के द्वारा पीएम किसान निधि के लिए लाभुकों से बिचौलियों के द्वारा से दो-दो हजार रुपये वसूल...