मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान सभी पंचायत में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, रोजगार सेवक सहित पंचायत से जुड़े कर्मियों को हर हाल में पंचायत भवन में उपस्थिति अनिवार्य करने सहित एक दर्जन प्रस्ताव लिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी ली गई। वही सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ ममता कुमारी, 20 सूत्री उपा...