सासाराम, मई 21 -- तिलौथू, हिंदुस्तान टीम l बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड के सभी विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बीस सूत्री के अध्यक्ष ने बताया कि तिलौथू प्रखंड के बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की आज पहली बैठक की गई। जिसमें सभी विभाग मे सरकार द्वारा चलाई जा रही मानव कल्याणकारी योजनाएं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। चर्चा में आम लोगों से जुड़ी कुछ मूलभूत समस्याओ को भी संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली गई। जैसे नल जल योजना, नाली-गली योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि शामिल है। वहीं समिति के सदस्यों द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारीओ से मांग भी की गई जिसमें ...